श्रावस्ती, अप्रैल 30 -- श्रावस्ती, संवाददाता। अक्षय तृतीया पर परिषदीय स्कूलों में बाल विवाह के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया गया। स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों के साथ ही अभिभावकों को जागरूक किया गया। साथ ही बाल विवाह न करने की अपील की गई। जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को सिरसिया विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बगही में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षक के सहयोग से विद्यालय के बच्चों ने बाल विवाह से होने वाले नुकसान को समझाने के लिए नाटक प्रस्तुत किया। साथ ही अभिभावकों को बाल विवाह न करने को प्रेरित किया। शिक्षक कर्मवीर राणा ने कहा कि बाल विवाह बच्चों के लिए किसी अभिशाप से कम नहीं है। खास कर बालिकाओं के लिए छोटी उम्र में शादी हो जाने से बालिकाओं का बचपन छिन जाता है और उनका शरीरिक व मानसिक विकास भी प्...