साहिबगंज, मई 25 -- साहिबगंज। जिला स्तरीय ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर शिक्षकों की कम उपस्थिति पाये जाने को डीएसई कुमार हर्ष ने गंभीरता से लिया है। जिला नए तरीके से हुई स्कूल में शिक्षकों की उपस्थिति की जांच शुरू की गई है। डीएसई ने बताया कि पिछले दिनों जिला कोड से ई-विद्यावाहिनी पोर्टल से ही शिक्षकों उपस्थिति की जांच की गई थी। इसमें कई सहायक शिक्षक व सहायक अध्यापकों की उपस्थिति कम व असंतोषजनक पाए जाने पर डीएसई ने शनिवार को कुल 12 सहायक शिक्षक व सहायक अध्यापकों से शो कॉज पूछते हुए ग्रीष्मावकाश के बाद दो दिनों में जवाब मांगा है। इन शिक्षकों के मई महीने की उपस्थिति काफी कम रहने पर शो कॉज पूछा गया है। इनमें पतना प्रखंड के यूपीजी एमएस करमटोक के आनंद कुंभकार, सकलदीप कुमार मंडल व फुलीन मुर्मू, यूपीजी एमएस तिलभीठा के ताला प्रकाश बास्की, यूपीजी एमएस उर...