बुलंदशहर, दिसम्बर 21 -- बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में छात्र उपस्थिति की स्थिति सुधारने के लिए बीएसए ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। बीएसए ने जिले के सभी बीईओ को निर्देश जारी किए हैं कि वे अपने-अपने ब्लॉक के उन स्कूलों को चिह्नित करें जहां छात्रों की उपस्थिति 70 प्रतिशत से कम रहती है। 16 ब्लॉकों के ऐसे स्कूलों का पूरा रिकॉर्ड तलब किया गया है और सुधार न होने पर शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। बीईओ स्कूलों में जाकर मौके पर भी निरीक्षण करेंगे और इसकी रिपोर्ट देंगे। परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में शासन द्वारा बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति के आदेश दिए हैं। जिले की बात करें तो यहां पर के 16 ब्लॉकों में 1869 बेसिक स्कूल हैं और इनमें बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जा रही है। बच्चों की उपस्थिति को अब सीएम डैश बोर्ड मे...