मुजफ्फरपुर, अगस्त 7 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। कम उपस्थिति वाले विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म नहीं भर सकेंगे। बुधवार को एलएस कॉलेज की प्राचार्य प्रो. कनुप्रिया ने यह निर्देश दिया। उन्होंने आर्ट्स ब्लॉक का दौरा भी किया। प्राचार्य ने विभागों में उपलब्ध संसाधनों और शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने प्रत्येक विभाग में स्थित क्लास रूम को देखा। इस दौरान छात्रों की उपस्थिति पर उनकी पैनी नजर रही। प्रो. कनुप्रिया ने कहा कि एक अनुकूल सीखने का माहौल तभी बन सकता है जब छात्रों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों। साफ-सफाई, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षित पेयजल हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। विभागाध्यक्षों के साथ बैठक में उन्होंने कहा कि छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाने चाहिए। उपस्थिति के लिए कॉलेज में स्पष्ट नियम ह...