शाहजहांपुर, अगस्त 4 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। जिले के परिषदीय स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग की चिंता गहराती जा रही है। भावलखेड़ा ब्लॉक के 28 स्कूलों में लगातार कम उपस्थिति मिलने पर बीएसए दिव्या गुप्ता ने संबंधित प्रधानाध्यापक, इंचार्ज और सहायक अध्यापकों को नोटिस जारी कर दो दिन में जवाब मांगा है। बीएसए ने बताया कि 1 जुलाई से 28 जुलाई तक की अवधि में जिले की औसत छात्र उपस्थिति 71.60 प्रतिशत दर्ज की गई, जो संतोषजनक नहीं है। उन्होंने कहा कि उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश लगातार दिए जा रहे हैं, इसके बावजूद स्कूलों ने कोई ठोस प्रयास नहीं किए। कम उपस्थिति की वजह से जनपद की रैंकिंग नीचे गई है, जिस पर डीएम ने नाराजगी जताई है। विभाग की छवि पर भी असर पड़ा है। बीएसए ने दो टूक कहा कि यदि अध्यापकों का स्पष्टीकरण असंतोषजनक पाया गय...