रायबरेली, नवम्बर 30 -- गोण्डा, संवाददाता। कम आबादी के कारण वर्षों से सीमित संसाधनों और वित्तीय तंगी से जूझ रही जिले की 1500 तक की आबादी वाली 216 ग्राम पंचायतों को वित्तीय मदद देने की तैयारी है। इसके लिए शासन ने पंचायत प्रतिपूर्ति एवं प्रोत्साहन योजना लागू कर दिया है। जनगणना-2011 के आधार पर चिन्हित इन पंचायतों को उनकी स्वयं की आय (ओएसआर) के आधार पर प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इससे छोटी पंचायतों के विकास कार्यों में गति आने की उम्मीद है। डीपीआरओ लालजी दूबे ने बताया कि शासन के निर्देश पर इन ग्राम पंचायतों को चयनित कर शासन को रिपोर्ट भेजी गई है। पंचायत राज विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1500 तक की आबादी वाली सभी पंचायतों से स्वयं के संसाधनों से अर्जित आय का ब्योरा मांगा गया था। विभाग की मांग पर जिला पंचायत लेखा प...