उन्नाव, जून 6 -- उन्नाव। पंचायत प्रतिपूर्ति एवं प्रोत्साहन योजना से कम जनसंख्या वालों गांवों में भी विकास को रफ्तार मिलेगी। कम जनसंख्या के कारण पर्याप्त बजट न मिलने से बहुत से जरूरी विकास कार्य नहीं हो पाते है। योजना से ऐसी 15 सौं तक की आबादी वाली ग्राम पंचायत में आय की उत्पत्ति करने पर पांच गुना प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। कम आबादी यानि एक हजार से 1500 तक की जनसंख्या वाली ग्राम पंचायतों को अभी सीमित बजट मिलता है। जिससे एक तरफ गांवों में विकास कार्य प्रभावित होते हैं। वहीं दूसरी ओर ग्राम प्रधानों, पंचायत सहायकों व सामुदायिक शौचालयों की देखरेख करने वाले केयरटेकरों का मानदेय, पेयजल योजनाओं की मरम्मत जैसे कार्यों को कराने में परेशानी होती है। इसको देखते हुए अब प्रदेश सरकार ने पंचायतों को आय सृजन करने पर पुरस्कार देने की घोषणा की है। जिला पंचाय...