फरीदाबाद, अप्रैल 28 -- पलवल। उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने सोमवार को जारी बयान में किसानों से अपील की है कि वे धान की लंबी अवधि वाली किस्म पूसा-44 की बजाय कम समय में पकने वाली किस्में लगाएं। इससे खेत जल्दी खाली होंगे और पराली जलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उपायुक्त ने सीओ-51, डीआरआर-52, डीआरआर-56, एचकेआर-48, एनपी-107-5, चंद्रा, पीआर-126, पूसा बासमती-1509, 1692 और 1847 जैसी किस्मों को अपनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इससे वायु प्रदूषण भी कम होगा और अगली फसल की तैयारी के लिए समय भी मिलेगा। किसानों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...