पटना, जुलाई 16 -- बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता पुनरीक्षण का काम चल रहा है। विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण को लेकर विपक्षी दल लगातार चुनाव आयोग और बीजेपी को घेर रहे हैं। अब बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि पिछले चुनाव में जिन विधानसभा सीटों पर हार-जीत का अंतर काम था उन सीटों पर बीजेपी वोटों को छांटना चाहती है। तेजस्वी यादव ने इसके लिए अपने एक्स पोस्ट पर आकंड़े भी गिनाए हैं। तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा, 'बिहार में कुल 𝟕 करोड़ 𝟗𝟎 लाख मतदाता है। कल्पना कीजिए, बीजेपी के निर्देश पर अगर मिनिमम 𝟏 प्रतिशत मतदाताओं को भी छांटा जाता है तो लगभग 𝟕 लाख 𝟗𝟎 हज़ार मतदाताओं के नाम कटेंगे। यहा हमने केवल 𝟏 प्रतिशत की बात की है जबकि इनका इरादा इससे भी अधिक 𝟒-𝟓% का है। अगर हम इस एक प्रतिशत को यानि 𝟕 लाख 𝟗𝟎 ...