गिरडीह, मई 15 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि सर जेसी बोस बालिका सीएम एसओई गर्ल्स गिरिडीह के प्राचार्य मुन्ना प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि स्कूल आफ एक्सीलेंस के सीबीएसई के पहले बैच का परिणाम 13 मई को आया है। जिसमें क्लास 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों ने स्टेट लेबल पर परचम लहराया है। बताया कि 12वीं में सीएम एसओई स्टेट टॉप फाइव में जेसी बोस के तीन छात्राओं ने स्थान बनाया है। उन छात्राओं की सफलता पर कहा कि इससे विद्यालय परिवार गौरवान्वित है। वहीं कम अंक लानेवाली छात्राओं से कहा कि उन्हें अभी हताश होने की जरुरत नहीं है। प्राचार्य कुशवाहा ने कहा कि बहुत सारे बच्चों ने अपने स्तर से मेहनत की, लेकिन प्रतिशत 80 व 70 से कम रहा। वैसे बच्चों को हताश होने की जरुरत नहीं है, ये परीक्षा जिंदगी की पहली और अंतिम परीक्षा नहीं है। यह तो शुरुआत है। कहा कि 10वीं और 12वीं ...