गुड़गांव, मई 14 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। सीबीएसई की 12वीं कक्षा के छात्र ने कम अंक आने से आहत था। बुधवार को छात्र ने सोसाइटी की 15वीं मंजिल से कूद कर जान दे दी। छात्र के 12वीं कक्षा में 75 फीसदी अंक आए थे,जबकि उसको 90 प्रतिशत अंक आने की उम्मीद थी। बादशाहपुर थाना पुलिस गुरुवार को छात्र के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 17 वर्षीय छात्र अपने परिवार के साथ सेक्टर-72 स्थित प्रिमांती सोसाइटी में रहता था। मंगलवार को सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा का परिणाम आने के बाद से वह काफी परेशान था,उसके 75 फीसदी अंक आए थे। उसको उम्मीद थी कि 90 फीसदी अंक आएगे। बुधवार को छात्र सोसाइटी की लिफ्ट से 15वीं मंजिल पर गया और उसके बाद छलांग लगाकर आत्महत्या की। जबकि छात्र सोसाइटी में परिवार के साथ पहली मंजिल पर...