हाथरस, जुलाई 13 -- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में डीएलएड 2023 बैंच के प्रशिक्षुओं ने आंतरिक मूल्यांकन में कम अंक दिए जाने पर आपत्ति जाहिर की है। संसोधन किये जाने की मांग प्रशिक्षुओं की ओर से करते हुए डायट प्राचार्य को एक पत्र दिया है। डीएलएड 2023 बैंच के प्रशिक्षुओं का दस जुलाई को परीक्षा परिणाम जारी किया गया। परीक्षा परिणाम के बाद कुछ प्रशिक्षुओं ने आंतरिक मूल्यांकन के तहत दिए गए अंकों पर आपत्ति जाहिर की गई है। प्राचार्य को दिए गए पत्र में कहा है कि वो नियमित संस्थान में आते है और कार्यक्रमों में प्रतिभाग करते है। कम अंक से भविष्य में नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। किस आधार पर कम अंक दिए गए,इस बाबत लिखित में प्राचार्य से जानकारी मांगी है,जिससे कि आगे वो मूल्यांकन के आधार पर पूर्ण करने का प्रयास कर सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...