गोरखपुर, अप्रैल 26 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थाना क्षेत्र के निबिहवा रेलवे ओवरब्रिज के पास शुक्रवार की शाम करीब चार बजे बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूदकर 12वीं की छात्रा ने खुदकुशी कर ली। बोर्ड परीक्षा में कम नम्बर पाने पर उसने यह कदम उठाया। शिक्षकों के छात्रा पढ़ने में तेज थी,लेकिन उसे बोर्ड परीक्षा में 56 प्रतिशत अंक ही मिले थे। उसके खुदकुशी से परिवार में कोहराम मच गया। दो साल पहले ही उसके बड़े भाई ने भी किसी कारण से खुदकुशी कर ली थी, अब उसका एक छोटा भाई है। ट्रेन से खुदकुशी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छात्रा की पहचान नगर पंचायत के वार्ड नंबर चार की प्रियांशी गुप्ता (18) पुत्री शंभू गुप्ता के रूप में हुई है। वह चौरीचौरा के महादेव प्रसाद इंटर कॉलेज की छात्रा थी। महादेव प्रसाद ...