गोरखपुर, दिसम्बर 6 -- खबर का असर फोटो- -कम्हरियाघाट में खनन के मामले में डीएम संतकबीरनगर ने गठित की जांच समिति - खनन के कारण सरयू नदी की धारा मुड़ने की है आशंका गोरखपुर, निज संवाददाता। कम्हरियाघाट में सरयू की कटान रोकने के लिए कराए गए सुरक्षात्मक कार्य से करीब 700 मीटर खनन के मामले में जांच समिति गठित कर दी गई है। समिति के सदस्य सोमवार को सेतु निगम और यूपीडा के अधिकारियों के साथ सोमवार को जांच करेंगे। जांच समिति की रिपोर्ट के अनुसार खनन के मामले में निर्णय किया जाएगा। यूपीडा और सेतु निगम के अधिकारियों के अनुसार वहां खनन से गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे खतरे की जद में आ सकता है, जबकि जिलाधिकारी संतकबीर नगर का है कि जांच के दौरान खनन के कारण सरयू की धारा मुड़ने का जोखिम होगा तो खनन बंद कराया जाएगा। कम्हरियाघाट में शनिवार को पूरे दिन खनन का कार्य...