गोरखपुर, दिसम्बर 3 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। अब कम्हरिया घाट पर सरयू नदी की धारा सीधी करने और कटाने रोकने के लिए अधूरे कार्य बाढ़ आने से पहले पूरे हो जाएंगे। सरयू की धारा मुड़ने के कारण गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे खतरे की जद में आ गया था तो यूपीडा ने सेतु निगम के प्रोजक्ट से त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार कराया। इसमें 130 करोड़ रुपये भुगतान हुआ है, जबकि कार्य पूरा होने के लिए 246.37 करोड़ रुपये बजट के वित्तीय स्वीकृति की आवश्कता थी। प्रदेश सरकार की कैबिनेट में अतिरिक्त बजट स्वीकृत होने से इस कार्य को पूरा होने का रास्ता साफ हो गया। इस प्रोजेक्ट में मई से पहले कार्य पूरा करने का लक्ष्य है ताकि बाढ़ में कटान का जोखिम न हो। सेतु निगम के प्रोजेक्ट के अंतर्गत एक्सप्रेसवे के किनारे नदी की कटान रोकने के लिए 872 मीटर लंबाई में बोल्डर पीचिंग कराई जा ...