बरेली, जून 2 -- कम्यूनिटी हेल्थ अफसर बनाएंगे योग अंबेस्डर गांव-गांव योग-प्राणायाम का करेंगे प्रचार - योग दिवस पर स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की नई पहल, बनाएंगे योग अंबेस्डर - योग अंबेस्डर स्थानीय लोगों को आयुष्मान स्वास्थ्य केंद्र तक लाने में करेंगे मदद बरेली, वरिष्ठ संवाददाता स्वास्थ्य के लिए योग-प्राणायाम की उपयोगिता के प्रति लोगों को जागरुक करने को नई पहल शुरू हुई है। स्वास्थ्य विभाग 21 जून को आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पहले गांवों में योग अंबेस्डर बना रहा है। लोगों को योगाभ्यास के प्रति जागरूक किया जाएगा और नियमित आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर आने को प्रेरित किया जाएगा। शासन ने 21 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी का निर्देश दिया है। इसके तहत शहर से लेकर गांव तक, स्वास्थ्य केंद्रों पर नियमित योगाभ्यास, लोगों क...