अलीगढ़, नवम्बर 5 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। एएमयू गर्ल्स स्कूल में नौवीं और 10वीं छात्राओं को कम्यूनिटी साइंस विषय के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम छात्राओं ने लघु नाटक जरिए बताया कि कम्यनिटी साइंस किचन साइंस नहीं बल्कि अवसरों का अंबार है। एएमयू गर्ल्स स्कूल में मंगलवार को कम्यूनिटी साइंस विषय पर ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य कम्यूनिटी साइंस को किचन साइंस न समझा जाए इसके प्रति जागरू किया। बीएससी प्रथम वर्ष की छात्राओं ने कम्यूनिटी साइंस विषय क्या है। कैसे प्रवेश होता है। प्रवेश के कॉमन इंट्रेस्ट पास करना आदि की जानकारी दी गई। छात्राओं के एक दल कम्यूनिटी साइंस को समझाने के लिए लघु नाटक भी प्रस्तुत किया। नाटक के जरिए छात्राओं बताया कि इस कोर्स से रोजगार सेवा के अवसर ही अवर प्राप्त होते हैं। इस कोर्स के जर...