बेगुसराय, मई 2 -- साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को केन्द्र सरकार द्वारा लाये गये वक्फ बिल के खिलाफ भाकपा व माकपा कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। भाकपा के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा कि वक्फ अधिनियम 2025 में व्यापक खामी रहने के कारण ही सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा रोक लगा दी गई। जिसकी पांच अप्रैल को फिर से सुनवाई होनी है। उन्होंने कहा कि देश में लाल झंडा ही ऐसी पार्टी है, जो धर्म और धार्मिक संपत्तियों की रक्षा के लिए शुरू से आज तक संघर्ष करती आ रही है। हमारी पार्टी के महासचिव डी राजा ही उक्त कानून के खिलाफ आवेदक बने थे। कहा कि आज भारत सरकार आतंकवादियों की घटनाओं से ध्यान भटकाने के लिए जातिगत गणना की बात कर रही है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि प्राकृतिक प्रकोप के कारण क...