रांची, सितम्बर 24 -- रांची, विशेष संवाददाता। राज्य में कम्युनिटी हेल्थ असिस्टेंट की नियुक्ति को लेकर दाखिल याचिका पर बुधवार को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। जस्टिस आनंद सेन की अदालत ने सुनवाई करते हुए राज्य सरकार से जवाब मांगा है। कोर्ट ने सरकार को चार नवंबर से पहले यह बताने को कहा है कि नियुक्ति प्रक्रिया क्यों शुरू नहीं की गई। इस संबंध में आनंद लाल एवं अन्य ने याचिका दायर की है। प्रार्थियों की ओर से अधिवक्ता अनुज कुमार त्रिवेदी और अमितेश कुमार ने अदालत को बताया कि वर्ष 2017 में स्वास्थ्य विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर बीएससी कम्युनिटी हेल्थ ऑनर्स नामक कोर्स शुरू करने की घोषणा की थी। उस समय सरकार ने स्पष्ट किया था कि इस कोर्स को करने वाले अभ्यर्थियों को राज्य के स्वास्थ्य केंद्रों में रिक्त पदों पर कम्युनिटी हेल्थ असिस्टेंट की नियुक्ति की...