पूर्णिया, फरवरी 3 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय पूर्णिया के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के विभागध्यक्ष डॉ. अभय कुमार को फायलेरिया रोग से सम्बंधित सर्वे के लिए नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। सर्वजन दवा वितरण के पश्चात सर्वे का काम शुरू किया गया है। सर्वे एक फरवरी से चार दिन चलेगा। जिसमें पूर्णिया के सदर सहित पांच ब्लॉक के 600 घरों में सर्वे किया जायेगा। इसी कड़ी मे विभाग से मॉनिटरिंग टीम बनाकर डॉ. अभय कुमार के नेतृत्व में जलालगढ़ एवं पूर्णिया सदर के सर्वे का जायजा लिया गया। सर्वे मे वॉलेन्टियरर्स को लगाया गया है। जिसमे टुनटुन पासवन, कैलाश नाथ,सूर्य नारायण, रितेश रॉय एवं गोविन्द कुमार शामिल है। इनके सहयोग के लिए विभाग से इंटर्न चिकित्सक को भी लगाया गया है। सर्वे के पहले इन सबों को नोडल पदाधिकारी डॉ. अभय कुमा...