खगडि़या, अगस्त 15 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जिले के मानसी, गोगरी व परबत्ता प्रखंड क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाके का सांसद राजेश वर्मा ने गुरुवार को जायजा लिया। वे मानसी, गोगरी और परबत्ता प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का व्यापक दौरा किया। उन्होंने नाव से लेकर सड़कों तक प्रभावित इलाकों में जाकर लोगों की समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान के निर्देश दिए। मानसी नगर पंचायत के जालिमबाबू टोला और मटिहानी का जायजा लिया। मटिहानी में चल रहे कम्युनिटी किचन के निरीक्षण के दौरान कई कमियां मिली आने पर संासद ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए। बड़ी बौरना और छोटी बौरना में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया। जबकि शारदा नगर और कबेला खुर्द, डुमरिया, माधवपुर, मुरादपुर, लगार, भरतखंड समेत अन्य प्रभावित गांवों का भी भ्रमण किया गया। सांसद ने ...