गोरखपुर, जून 28 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता राज्य कृषि विकास योजनान्तर्गत वर्ष 2025-26 में कम्बाईन हार्वेस्टर मैकेनिक का तकनीकी प्रशिक्षण योजना शुरू की जा रही है। उप कृषि निदेशक धनंजय सिंह ने जानकारी दी कि इस योजना के अंतर्गत जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड से एक-एक योग्य अभ्यर्थी का चयन कर उसे प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह योजना उन युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है जो कृषि यंत्रों के तकनीकी कार्यों में करियर बनाना चाहते हैं। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य अभ्यर्थियों को कम्बाईन हार्वेस्टर के संचालन, मरम्मत और रख-रखाव में दक्ष बनाना है। चयन के लिए अभ्यर्थी का आईटीआई (मैकेनिकल/फिटर) योग्य होना अनिवार्य है। कृषि इंजीनियरिंग में डिप्लोमा धारकों को प्राथमिकता दी जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थियों की आयु 20 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। लखनऊ में मिलेगा निशुल्क आवासीय प्र...