शामली, जुलाई 6 -- कृषि विभाग द्वारा समय समय पर खेती बाडी व कृषि यंत्रो के रख रखाव के सम्बध मे प्रशिक्षण दिया जाता है। जिसके क्रम मे उप कृषि निदेशक प्रमोद कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अन्तर्गत कम्बाईन हार्वेस्टर मैकेनिको को तकनीकी प्रशिक्षण कराया जायेगा। प्रत्येक विकास खण्ड से 1-1 अभ्यर्थी जो आई टी आई मैकेनिकल या फीटर या कृषि अभियंत्रण मे डिप्लोमा धारी हो को प्रशिक्षण के लिए चयन किया। यदि अभ्यर्थी कृषि इंजिनियरिंग मे डिप्लोमा धारी होगा उसे प्राथमिकता के आधार पर वरीयता दी जायेगी। अभ्यर्थी की आयु 20-40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक व्यक्ति 10 जुलाई तक कार्यालय उप निदेशक कृषि निकट देव गार्डन माजरा रोड शामली आकर आवेदन दे सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...