बाराबंकी, अप्रैल 14 -- दरियाबाद कस्बे के चौधरियान मोहल्ले में दूध से पनीर बनाने की लगी है फैक्ट्री सोमवार की सुबह मरम्मत के दौरान कम्प्रेसर से गैस रिसने के बाद हुआ धमाका दरियाबाद। दरियाबाद नगर पंचायत में पनीर बनाने की फैक्ट्री में साफ सफाई के दौरान अचानक कंप्रेसर टैंक से गैस का रिसाव होने लगा। गैस के रिसाव को होता देख वहां मौजूद कर्मचारी व मजदूर बाहर भाग खड़े हुए। कुछ देर गैस के रिसाव के बाद कम्प्रेसर का वाल्ब तेज धमाके के साथ उड़ गया। तेज आवाज से आसपास के लोग भी भयभीत होकर घरों के बाहर आ गए। कम्प्रेसर का वाल्ब फटने से फैक्ट्री की छत पर लगी टीन शेड क्षतिग्रस्त हो गई। समय पर कर्मचारी न निकलते तो बड़ा हादसा हो सकता था। घटना की जानकारी पुलिस को नहीं है। दरियाबाद कस्बे के चौधरियान मोहल्ले में दूध से पनीर बनाने के लिए एक बड़ी फैक्ट्री लगी हुई है। ...