बस्ती, नवम्बर 22 -- बस्ती। साइबर अपराधी ठगी के नए-नए तरीके अपनाकर भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। नया मामला एक कम्प्यूटर सेंटर को ओ लेवल और ट्रीपल सी का अप्रुवल देने के नाम पर 25 लाख 22 हजार 917 रुपये के फ्राड का सामने आया है। खाते से रकम ट्रांसफर होने के बाद इसकी जानकारी खाताधारक को हुई तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने प्रकरण की शिकायत पुलिस अफसरों से की। एसपी अभिनंदन के आदेश पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सोनहा थानाक्षेत्र के सल्टौआ गोपालपुर निवासी प्रमोद कुमार दुबे ने साइबर थाने में तहरीर देकर बताया है कि उनका शहर कोतवाली के शिवा कॉलोनी मार्केट में पूर्वान्चल कम्प्यूटर सेंटर के नाम से प्रतिष्ठान है। जालसाज ने उनके कम्प्यूटर सेंटर को ओ-लेवल और ट्रीपल-सी का अप्रुवल दिलाने के नाम पर संपर्क साधा। उन्हे...