जौनपुर, दिसम्बर 13 -- जौनपुर, संवाददाता। जनपद के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों को कम्प्यूटर शिक्षा में दक्ष बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की गई है। आईआईटी कानपुर से दो दिवसीय प्रशिक्षण पूर्ण कर प्रमाण पत्र प्राप्त कर जनपद के 10 शिक्षक वापस लौट आए हैं। ये शिक्षक अब विद्यालयों में बच्चों को कम्प्यूटर शिक्षा, एआई एवं कोडिंग की जानकारी देंगे। जूनियर हाईस्कूल में विज्ञान विषय के अंतर्गत शामिल कम्प्यूटर शिक्षा को प्रभावी ढंग से पढ़ाने के लिए जिले के 10 विज्ञान शिक्षकों को अक्तूबर माह में आईआईटी कानपुर में पांच दिवसीय, दिसंबर माह में दो दिवसीय तथा डेढ़ माह का ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में शामिल मछलीशहर के डॉ. संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के विभिन्न टूल्स, एक्सेल, पावरपॉइंट, केनवा, एल्ग...