अररिया, सितम्बर 28 -- सूचना पर पहुंची पुलिस,शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा सदर अस्पताल फारबिसगंज के मातादीन गली की घटना, मौत के कारणों का अबतक खुलासा नहीं फारबिसगंज, एक संवाददाता फारबिसगंज शहर के व्यस्तम सड़क मार्ग मातादीन गली में शनिवार की सुबह एक युवा कारोबारी में अपने किराये के मकान में पंखे से फांसी लटककर जान दे दी। सूचना पर फारबिसगंज थाना पुलिस व टीम 112 की पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव को पंखे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक कारोबारी का नाम संदीप बाफना (जैन) (32 वर्ष) हैं, जो पड़ोसी जिले सुपौल के छातापुर निवासी स्व. सूरजमल बाफना का पुत्र है। घटना के संबंध में कर्मी रौशन कुमार एवं मो. आहन खान ने संयुक्त रूप से बताया कि शनिवार की सुबह करीब नौ बजे मृतक की पत्नी क्षमा बाफना का दरभंगा स्थित उनके मायक...