बलरामपुर, सितम्बर 11 -- उतरौला, संवाददाता। एमजे एक्टिविटी हाई स्कूल उतरौला में नवीन कंप्यूटर लैब का शुभारंभ खंड शिक्षाधिकारी सुनीता वर्मा एवं अपराध निरीक्षक मृत्युंजय सिंह ने फीता काटकर किया। खंड शिक्षाधिकारी सुनीता वर्मा ने कहा कि इससे छात्रों को गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा प्रदान करने, शोध करने और कौशल विकास के अवसरों को बढ़ाने में मदद मिलेगी। इससे छात्रों को न केवल डिजिटल और तकनीकी ज्ञान से सशक्त बनाया जा सकेगा। अपितु डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ छात्रों को आधुनिक तकनीक तक पहुंच मिलेगी। अपराध निरीक्षक मृत्युंजय सिंह ने कहा कि ऐसे कदम शिक्षा को नई दिशा देते हैं और समान अवसरों के द्वार खोलते हैं। वर्तमान समय में कंप्यूटर का ज्ञान सभी छात्र-छात्राओं के लिए अति आवश्यक है। इस आधुनिक युग में कंप्यूटर के बिना हम जीवन की कल्पना भी नह...