बहराइच, मई 14 -- बहराइच। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी वीपी सत्यार्थी ने बताया कि अन्य पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए ओ लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना चलाई जा रही है। नीलिट से मान्यता प्राप्त संस्थाओं के चयन के लिए वेबसाइट बैकवर्ल्डवेलफेयर डाट जीओवी डाट इन पर दिये गये लिंक ओबीसीकम्प्यूटरट्रेनिंग डाट यूपी एसडीसी डाट जीओवी डान इन पर आवेदन किया जाना है। इच्छुक मान्यता प्राप्त संस्थायें जिनका पंजीकरण भारत सरकार की अधिकृत संस्था नीलिट से ओ लेवल एवं सीसीसी के प्रशिक्षण के लिए विभागीय वेबसाइट बैकवर्ल्डवेलफेयर डाट जीओवी डाट इन पर दिये गये लिंक ओबीसीकम्प्यूटरट्रेनिंग डाट यूपी एसडीसी डाट जीओवी डान इन पर 27 मई तक तक आनलाईन कर सकते हैं। समस्त अभिलेखों एवं आधारभूत ढांचे तथा दिये गए प्रारूप पर नोटरी शपथ-पत्र का विवरण अपलोड करने...