बहराइच, दिसम्बर 20 -- मिहींपुरवा। सीमावर्ती क्षेत्रों में युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से एसएसबी की59 वीं वाहिनी द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 30 दिवसीय बेसिक कम्प्यूटर कोर्स का प्रशिक्षण तथा इलेक्ट्रिशियन कोर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सीमावर्ती वाइब्रेंट बलईगांव के 40 युवक - युवतियां प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर रहे हैं। दूसरे वाइब्रेंट गांव लौकाही में 15 युवकों के लिए इलेक्ट्रिशियन कोर्स में प्रतिभाग कर रहे हैं, जिससे प्रशिक्षणार्थियों को तकनीकी दक्षता प्राप्त कर स्वरोजगार एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकेंगे। इस अवसर पर 59वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नानपारा के कमांडेंट कैलाश चंद्र रमोला, उप कमांडेंट ओमप्रकाश मिश्रा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...