मुजफ्फरपुर, अगस्त 24 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कंप्यूटर पार्ट्स कारोबारी परेश पाल की संदिग्ध स्थिति में मौत मामले में मिठनपुरा थाने में हत्या की एफआईआर दर्ज की है। इससे पहले पुलिस ने उसकी पत्नी मौसमी पाल का बयान दर्ज किया। इसमें पत्नी ने हत्या की आशंका जताते हुए अज्ञात को आरोपित किया है। थानेदार ने बताया कि हत्या समेत अन्य बिन्दुओं पर जांच की जा रही है। जानकारी हो कि मिठनपुरा थाना क्षेत्र के हरिसभा चौक के पास कंप्यूटर पार्ट्स कारोबारी परेश की संदिग्ध स्थिति में शनिवार को मौत हो गई थी। उसका शव बगल की मोबाइल दुकान में पंखे से लटका मिला था। उसके मुंह पर टेप लगा था और दोनों हाथ खुले हुए थे। इससे हत्या की आशंका जताई गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...