रुद्रपुर, अप्रैल 10 -- खटीमा, संवाददाता। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने गुरुवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगला तराई का निरिक्षण किया। निरिक्षण के दौरान कक्षाओं, कंप्यूटर कक्ष, शौचालय की साफ -सफाई ठीक न पाई जाने पर नाराजगी व्यक्त हुए प्राथमिक विद्यालय के समस्त कार्मिकों के वेतन रोकने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिए हैं। जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों की शिक्षा में किसी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाते हुए बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों को निर्देशित करें। साथ ही विद्यालय परिसर को साफ-स्वच्छ रखें। डीएम ने अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग को विद्यालय पुराने कक्षों की ...