दुमका, फरवरी 18 -- रानेश्वर। रानेश्वर अंचल कार्यालय में कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर संजय घोष के मनमानी से छात्र-छात्राएं परेशान हैं। संजय अधिकारी की आदेश को भी उल्लंघन बताकर छात्रों को परेशान करने में आमदा है। छात्र का जाती,निवासी आय,ओबीसी आदि प्रमाण पत्र के लिए संजय चक्कर काटने में विवश हो गया है। अंचल अधिकारी की डिजिटल हस्ताक्षर छोड़ने की जिम्मा संजय ले रखा है। लेकिन संजय समय पर सीओ की हस्ताक्षर छोड़ने को तैयार नहीं । जो छात्रों को भीषण परेशानी में डाल दिया है। संजय मनमानी ढंग से कार्यालय आता है। संजय आउटसोर्सिंग कर्मचारी है। संजय वरीय अधिकारी की आदेश को भी ठेंगा दिखाकर हस्ताक्षर दबाकर रखता है। छात्र समय पर वेकेंसी अप्लाई से वंचित रह जा रहे है। छात्र कार्यशैली में सुधार लाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...