गुड़गांव, जून 21 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुग्राम नगर निगम ने मानसून के दौरान शहर में होने वाले जलभराव की समस्या से निपटने के लिए एक अनोखी और महत्वपूर्ण पहल की है। निगम में कथित तौर पर 'फ्री' बैठे 50 से अधिक कंप्यूटर ऑपरेटरों को अब फील्ड में उतारा गया है। यह ऑपरेटर शहर में पानी भरने के कारणों का पता लगाएंगे और उसकी विस्तृत रिपोर्ट निगम को सौंपेंगे। निगमायुक्त ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं, जिसके तहत सभी कंप्यूटर ऑपरेटरों को रोजाना उन चिह्नित जगहों पर जाना होगा जहां जलभराव होता है। उन्हें इन जगहों की तस्वीरें लेनी होंगी और उन्हें अपने ग्रुप में भेजना होगा। केवल तस्वीरें ही नहीं, बल्कि उन्हें जलभराव के कारणों की भी विस्तृत रिपोर्ट देनी होगी। इसमें यह देखा जाएगा कि पानी क्यों भरा, कितनी देर तक भरा रहा, निगम ने कितनी देर में प...