चम्पावत, अप्रैल 20 -- टनकपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर टनकपुर क्षेत्र के नौनिहालों को कम्प्यूटर ऑन व्हील्स के माध्यम से कम्प्यूटर शिक्षा प्रदान की जा रही है। डीएम नवनीत पांडे ने जिला खनिज फाउंडेशन न्यास निधि से शिक्षा विभाग के माध्यम से टनकपुर क्षेत्र को कम्प्यूटर ऑन व्हील्स वाहन की सुविधा प्रदान की है। इसके तहत यह वाहन प्रतिदिन सायंकाल को टनकपुर के खनन क्षेत्र के निकट बंगाली कॉलोनी में जाकर बच्चों को निःशुल्क कम्प्यूटर शिक्षा प्रदान कर रहा है। वाहन के संचालन के लिए रूरल एनवायरनमेंटल एंड एजुकेशनल डेवलेपमेंट सोसाइटी रीड्स को कार्यदायी संस्था बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...