कन्नौज, अगस्त 30 -- हसेरन, संवाददाता। हसेरन विकास खण्ड परिसर में एक ग्रामीण ने शुक्रवार की दोपहर कम्प्यूटर आपरेटर रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए मारपीट कर दी। ग्रामीण ने आपरेटर पर जन्म प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर रिश्वत मांगने तथा काम न करने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहंची पुलिस ने दोनो को हिरासत में ले लिया है। विकास खण्ड हसेरन की ग्राम पंचायत नादेमऊ के मजरा हैबतपुर गांव निवासी विवेक पटेल ने हसेरन विकास खण्ड में कम्प्यूटर आपरेटर के पद पर तैनात सुबोध यादव के साथ मारपीट कर दी। मारपीट होते ही आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर हसेरन चैकी पुलिस भी विकास खण्ड कार्यालय पहुंच गई। यहां ग्रामीण विवेक पटेल ने कम्प्यूटर आपरेटर पर जन्म प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर चार हजार रूपए रिश्वत मांगने का आरोप लगाया। पुलिस दोनो को अपने साथ इंदरगढ़ थाने ले आई।...