सिमडेगा, मई 9 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। भारत आदिवासी पार्टी के जिलाध्यक्ष अमृत चिराग तिर्की ने डीसी को आवेदन देकर कम्प्युटर ऑपरेटर के द्वारा अनियमितता बरतने की शिकायत की है। अमृत ने अपने आवेदन में बताया कि ठेठईटांगर प्रखंड में कार्यरत कम्प्युटर ऑपरेटर कैलाश यादव योजनाओं की इंट्री और भुगतान करवाने में काफी गड़बड़ी कर रहा है। उन्होंने बताया कि एक ही योजना के नाम पर दो लगातार वित्तीय वर्षो में पैसे की निकासी की गई है जो सरकारी राशि के बंदरबाट को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि कम्प्युटर ऑपरेटर की मिलीभगत से पंचायतो में फर्जी लाभुक समिति बनाकर बिचौलियो के खाते में पैसे हस्तांरित किए जा रहे है। कम्प्युटर ऑपरेटर पर पूर्व में भी गंभीर आरोप लगने की जानकारी देते हुए उन्होंने डीसी से मामले की जांच कर दोषी कम्प्युटर ऑपरेटर पर कार्रवाई की मांग की है।...