बस्ती, जुलाई 16 -- मुंडेरवा (बस्ती), हिन्दुस्तान संवाद। जिले के मुंडेरवा थानाक्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय में अध्ययनरत छात्र अमित कुमार (13) पुत्र राकेश की गिरकर दीवार से टकराने से मौत के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मंगलवार को मुंडेरवा थाने की खझौला चौकी इंचार्ज अजय पांडेय टीम संग स्कूल पर पहुंचे। घटनास्थल के बारे में जानकारी लेने के साथ ही उन्होंने सभी स्टॉफ का बयान दर्ज किया। बयान के दौरान यह तथ्य सामने आया कि हादसावश गिरने से छात्र की मौत हुई है। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम भी कराया गया। स्कूल पर पहुंची पुलिस ने एक-एक कर सभी का बयान लिया। इस दौरान प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश विश्वकर्मा, सहायक अध्यापक प्रवीण कुमार, अर्जुन सिंह, उजमा खातून, सुमन गुप्ता, अनुदेशक विनोद, प्रिया त्रिपाठी, शिक्षामित्र राजेश, शांति प्रजापति का बयान लिया।...