कौशाम्बी, अगस्त 5 -- बीआरसी कौशाम्बी के कंपोजिट विद्यालय पड़रिया शुकुवारा की टूटी बाउंड्रीवाल व बगल स्थित पानी से भरा लबालब तालाब बच्चों की जान का खतरा बन चुका है। विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों से जरा सी चूक हुई तो उनकी जान पर आ सकती है। जिम्मेदार हैं कि टूटी बाउंड्रीवाल को लेकर तनिक भी संजीदा नहीं हो रहे हैं। कम्पोजिट विद्यालय पड़रिया शुकुवारा जिम्मेदारों की उपेक्षा का शिकार है। विद्यालय में चारों तरफ बनी बाउंड्रीवॉल टूटकर ढह गई है। इससे विद्यालय के बगल स्थित पानी से लबालब भरे तालाब में बच्चों के फिसलने कर गिरने का खतरा बढ़ गया है। जरा सी चूक होने पर किसी भी बच्चे के साथ हादसा हो सकता है। इतना ही नहीं विद्यालय परिसर में बाउंड्रीवाल न होने से विद्यालय बंद होने के बाद गाय-भैंस, भेड़-बकरी अंदर जाकर लगे पौधों को उजाड़ कर परिसर में गंदगी का अंबार ...