कौशाम्बी, सितम्बर 24 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। कड़ा ब्लॉक के सौरई बुजुर्ग स्थित कम्पोजिट विद्यालय में बुधवार को मीना का जन्मदिन मनाया गया। इसके चलते यह दिन बच्चों के लिए खास बन गया। पढ़ाई के साथ-साथ उन्हें पार्टी मनाने की आजादी मिल गई। मीना के जन्मदिन पर केक काटने के बाद बच्चों ने स्वादिष्ट व्यंजनों की खूब दावत उड़ाई। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित खंड शिक्षा अधिकारी ने मीना के जन्मदिन पर मीना बनी कक्षा सात की छात्रा अंशु गुप्ता से केक कटवाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहां उपस्थित सभी ने एक-दूसरे को केक खिलाया। मुख्य अतिथि ने कहा कि बालिकाओं में आत्म-अभिव्यक्ति की क्षमता का विकास हुआ है और उनके साहस में वृद्धि हुई है। अब बालिकाएं सार्वजनिक मंच भी साझा करने लगी हैं। 'मिशन शक्ति के अंतर्गत बालिकाओं को नारी सशक्तिकरण का पाठ भी पढ़ाया जा रहा...