कौशाम्बी, जुलाई 1 -- स्कूल चलो अभियान के प्रथम दिन मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी ने आकांक्षी ब्लॉक मंझनपुर के कम्पोजिट विद्यालय कोतारी पश्चिम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय आने वाले बच्चों को रोली-चंदन का टीका लगाकर स्वागत किया। सीडीओ के विद्यालय पहुंचने पर वहां कुल आठ अध्यापक कार्यरत व 276 छात्र पंजीकृत पाये गए। उन्होंने शैक्षिक सत्र के पहले दिन विद्यालय आने वाले छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर व माला पहनाकर विद्यालय आने पर स्वागत व अभिनन्दन किया। इसके बाद विद्यालय परिसर में पौधरोपण करते हुए हरियाली का संदेश दिया। इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक व बच्चे मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...