देवरिया, सितम्बर 12 -- देवरिया, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत डुमवलिया के ग्राम किशुन महुअवा में कंपोजिट विद्यालय बनना है। इस कम्पोजिट विद्यालय के लिए गुरुवार को एसडीएम दिशा श्रीवास्तव के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम गुरुवार को किशुन महुअवा गांव में पहुंची। यहां पैमाइश करा विद्यालय निर्माण के लिए पांच एकड़ भूमि चिन्हित की गई। वहीं भूमि चिन्हित होने के बाद तहसील प्रशासन ने विद्यालय निर्माण कराने वाली कार्यदायी संस्था को उक्त भूमि सौंप दिया। इस दौरान नायब तहसीलदार गोपालजी, हरिप्रसाद, ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान राजन नाथ तिवारी, राजस्व निरीक्षक दिनेश श्रीवास्तव, के एम पांडेय, तहसील के लेखपाल आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...