मऊ, मई 7 -- दोहरीघाट। ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गोंठा के लालजी राय का पूरा स्थित कम्पोजिट विद्यालय पर मंगलवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान सेवानिवृत्त शिक्षिका रागिनी राय को विदाई दी। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने शॉल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिह्न देकर उन्हें सम्मानित किया। खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार ने कहा विदाई एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। विदाई दुखद होती है, परंतु हर कर्मचारी को एक दिन इसका सामना करना ही पड़ता है। इस दौरान सुजीत कुमार राय, शशिकला पांडेय, अजय शाही, चंद्रभान यादव, गुलशन पाल, सरोज राय, कंचन राय, विजय बहादुर, शैलेंद्र कुमार, शशिकला राय, प्रियंका राय, कुसुम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...