फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 15 -- कम्पिल, संवाददाता ग्राम पंचायत सवितापुर बिहारीपुर के मजरा हल्दीखेड़ा में आयोजित तिलक समारोह में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल. वर्मा का क्षेत्रवासियों और कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। शनिवार को आयोजित इस पारिवारिक कार्यक्रम में मंत्री अपने रिश्तेदार की पुत्री के तिलक में सम्मिलित होने पहुंचे थे। समारोह स्थल की ओर बढ़ते समय मंत्री का काफिला क्षेत्र में कई स्थानों पर रुका, जहां कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने फूल मालाओं से उनका जोरदार अभिनंदन किया। कम्पिल कस्बे के कासिम मार्केट में भाजपा नेताओं ने मंत्री को 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...