प्रयागराज, अगस्त 21 -- प्रयागराज। मान्यता प्राप्त-अनुदानित मदरसों के मुंशी-मौलवी, सीनियर सेकेंडरी आलिम, अरबी, फारसी परीक्षा वर्ष-2025 में अधिकतम दो विषयों में अनुत्तीर्ण या अनुपस्थित परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट परीक्षा कराई जा रही है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कृष्ण मुरारी ने कहा कि परीक्षा के लिए टेªजरी जमा करने की अंतिम तिथि एक सितंबर है व छह सितंबर तक फॉर्म भरना है। नौ सितंबर तक फॉर्म जमा करना है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी का कहना है कि इसके बाद किसी को अवसर नहीं दिया जाएगा। ऐसे में जो लोग भी कम्पार्टमेंट परीक्षा देने के इच्छुक हैं, वो इसी तारीख तक अपना आवेदन दे सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...