लोहरदगा, नवम्बर 14 -- लोहरदगा, संवाददाता। अखिल भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई लोहरदगा जिला इकाई ने 12वीं कक्षा की कम्पार्टमेंटल परीक्षा 2025 से संबंधित छात्रों के दस्तावेज़ शीघ्र उपलब्ध कराने की जैक से मांग की है। जिला अध्यक्ष मनौवर आलम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, लोहरदगा को आवेदन सौंपा है। इसमें कहा गया है कि अब तक विद्यार्थियों को परीक्षा से संबंधित संपूर्ण कागजात जैसे मार्कशीट, प्रमाणपत्र आदि उपलब्ध नहीं कराए गए हैं।दस्तावेज़ों के अभाव में विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा संस्थानों में नामांकन लेने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...