हापुड़, जुलाई 27 -- धौलाना क्षेत्र के ग्राम छज्जूपुरा डहाना स्थित जनता इंटर कालेज के छात्र कलवा ने शिक्षा विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय के सचिव को शिकायती पत्र भेजा है। जिसमें बताया गया कि वह इंटर का छात्र है। 2024-25 की परीक्षा में वह फेल हो गया था। जिसके लिए कम्पाटमेंट परीक्षा का फार्म भरा था, जिसका प्रवेश पत्र विद्यालय में नहीं आया। कई बार जानकारी करने के बाद भी कुछ पता नहं चल सका। जिला विद्यालय कार्यालय में वह गया तो वहां पता चला कि उसका डाटा स्कूल से नहीं भेजा गया है। छात्र ने स्कूल से डाटा मंगवाकर उसे परीक्षा में शामिल कराने का अनुरोध किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...