सीतामढ़ी, जुलाई 29 -- सीतामढ़ी, एक प्रतिनिधि। महिन्दवारा थाना क्षेत्र में पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने के एक मामले का पुलिस ने सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लिया है। मामले में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से रंगदारी मांगने में प्रयुक्त मोबाइल फोन व सिम कार्ड बरामद किए गए हैं। पकड़े गए बदमाश की पहचान महिन्दवारा थाना क्षेत्र के बलुआ गांव निवासी विकास कुमार और प्रियांशु कुमार उर्फ गोरका के रूप में की गई है। इसकी जानकारी कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में सोमवार को प्रेसवार्ता आयोजित कर एसपी अमित रंजन ने दी है। उन्होंने बताया कि 24 जुलाई को महिन्दवारा थाना क्षेत्र के रहने वाले कम्पाउंडर मुकेश कुमार ने फोन पर रंगदारी में पांच रुपये मांगे जाने की एफआईआर कराई थी। साथ ही बताया था कि उनके मोबाइल नंबर पर दो नंबर से कॉल कर पांच लाख रुपये की...