मुजफ्फर नगर, अगस्त 2 -- शनिवार को चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने मेरठ रोड स्थित कम्पनी बाग का निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान सात कर्मचारी गायब मिले हैं। इस मामले में चेयरपर्सन के द्वारा कड़ी नाराजगी जताई गई है। वहीं स्पष्टीकरण मांगा गया है। वहीं कम्पनी बाग की तमाम व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखने के लिए चेयरपर्सन ने कम्पनी बाग को चार सेक्टर में बांटने के निर्देश दिए हैं। प्रत्येक सेक्टर में आठ कर्मचारी की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए हैं। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने कम्पनी बाग में सफाई व्यवस्था और निर्माण कार्यों की स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान सात सफाई कर्मचारी एवं कुछ माली ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए। चेयरपर्सन ने वाटिका प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय प्रताप शाही को कड़ा निर्देश जारी करते हुए अनुपस्थित मिले सभी कर्मचारी का स्पष्टीकर...