मुजफ्फर नगर, नवम्बर 21 -- पर्यावरण सेवा समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी ने डीएम से शिकायत करते हुए कम्पनी बाग के अस्तित्व को बचाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि कम्पनी बाग एक प्राचीन धरोहर के साथ ही हजारो लोगो के घूमने एवं स्वस्थ रहने के लिये उपयोगी स्थान भी है। विकास के नाम पर इसमे पुराने पेड़ काटे जा रहे है। गैर जरूरी वाटर कैनाल बनायी जा रही है। उन्होंने शहरवासियों की जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए इस निर्माण कार्य को तुरन्त बन्द कराने मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...